दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र २०१६-१७ के लिए 66 विषयों में स्नातकोतर के दाखिले आज से शुरू हो गए हैं. दाखिले के नियम, परीक्षा केंद्र और प्रश्न के रूप में आमूलचूल परिवर्तन किया गया है.
आज दिनांक 28 अप्रैल २०१६ से नामांकन शुरू है जो दिनांक 24 मई २०१६ तक चलेगा. इक्षुक एवं अन्य आवश्यक अहर्तयाओं को पूरा करने वाले विद्यार्थी आज संध्या ६ बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली से बाहर 6 केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी. ये शहर हैं: बंगलुरु, नागपुर, दिल्ली, जम्मू, बनारस और कोल्कता. पहले यह प्रवेश परीक्षा सिर्फ दिल्ली में ही होती थी.
इस २०१६-१७ सत्र से दिल्ली विश्वविद्यालय सब्जेक्टिव प्रश्न को प्रवेश परीक्षा से हटा कर सिर्फ ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछेगी . हालाँकि विदेशी भाषा के परीक्षा में अब भी सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे.
नामांकन शुल्क:
सामान्य और अन्य पिछड़ी जाती के उम्मीदवार: 500/-
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवार: 250/-
दिल्ली विश्वविद्यालय के नामांकन प्रक्रिया में ये बदलाव 18 सदस्यीय स्थाई समिति की अनुशंसा पर किया गया है . लगभग 8000 विद्यार्थी इस सत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेंगे. आवेदकों के लिए केंद्रीकृत पंजीकरण के लिए एक आम आवेदन फार्म है.